हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रढ़ावली की रहने वाली युवती प्रीति अपने भाई के यहां गांव जलालपुर घूमने आई थी।वही घर के एक कमरे में गाय भैंसों के लिए भुस भरा हुआ था।जब वह कमरे में से गाय भैंसों को खिलाने के लिए भूसा निकाल रही थी, तभी भुस में बैठै सांप ने प्रीति को हाथ में काट लिया।जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी।
भूसा निकाल रही युवती के हाथ में सांप ने काटा।
वहीं परिजन युवती प्रीति को अचेत देखकर घबरा गए और आनन-फानन में उपचार के लिए युवती को जिला अस्पताल लेकर आए।जहां डॉक्टरों द्वारा युवती का उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।अब युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।वही युवती प्रीति ने बताया कि वह अपने भाई के घर आई हुई थी,भाई घर पर गाय भैंसों के लिए कमरे से भूसा निकाल रही थी।तभी भूसे के कमरे में एक काला सांप बैठा था,जिसने मेरे हाथ में काट लिया।मेरे शोर मचाने पर मेरा भाई आ गया और मुझे अस्पताल लेकर पहुंचा।मेरे हाथ में दर्द हो रहा है।

0 Comments