हाथरस शहर की बसुन्धरा सोसाइटी की ओर से सोसाइटी की समस्याओ को लेकर योगा पंडित, श्री मुकेश दीक्षित जी ,श्री अरूण जैन साहब, श्री जुगेनद्रर सिंह जी श्री आदित्य शर्मा जी और आदित्य जी के भाई जी पहले जिलाधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी की अति व्यस्तता के कारण ओ सी कलेक्ट्रेट श्री मती प्रग्या यादव जी से मिलकर लिखित रूप मै साफ-सफाई, आवारा जानवर, इत्यादि को लेकर शिकायत दी,और मौखिक रूप से भी वार्तालाप की गई। जिसको समझ कर उन्होने तुरंत ईओ पालिका को फौन पर भी निर्देश दिए एंव लिखित मै आदेश किये है।
कॉलोनी वासियों ने डीएम एसपी से मिलकर साफ सफाई सुरक्षा को मांग
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय से भी की मुलाकात उनको भी चोरी के सम्बन्ध मै एंव पुलिस गश्त के सम्बन्ध मै ज्ञापन दिया तथा वार्तालाप करते हुए भी अवगत कराया सभी गश्त सम्बन्धी समस्या से ,पुलिस अधीक्षक महोदय ने तुरंत फौन पर सम्बन्धित अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए लिखित आदेश किये इसी बीच ईओ पालिका से फौन पर वार्तालाप की मैने स्वय एंव अरूण जैन साहब ने उस वार्तालाप मै ईओ साहब के द्वारा जानकारी दी गई की शायद चार कर्मचारी की साफ-सफाई के लिए बसुन्धरा काॅलीनी मै ड्यूटी लगाई गई है और वो कन्फर्म करने के उपरांत पूर्ण जानकारी नाम सहित दे देगें।
चोरी की घटना को लेकर कॉलोनी वासियों में आक्रोश।
एक निवेदन सभी काॅलीनी वासियों से है कि रात्रिकाल मै जब पुलिस गश्त करती तो हूटर बजाते है कुछ लोगों ने इस पर एतराज किया अगर किसी के भी आवास के पास देर तक अगर हूटर बजता है तो वो गुरुप पर लिखे या फिर बताए लेकिन हूटर का लाभ हमको है अवांछनीय तत्व अगर किसी फिराक मै होते है तो वो भाग जाते है।

0 Comments