हाथरस जिले की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड पर करवन नदी के पास बाइक पर सवार होकर काम ढूंढने जा रहे व्यक्ति को किसी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी,इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बाइक सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हुई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार हाथरस कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बिशन दास के रहने वाले प्रवीण उम्र 35 वर्ष जो की टाइल्स लगाने का काम करते हैं वह अपने गांव विशन दास से बाइक पर सवार होकर काम ढूंढने के लिए गए थे जब वह काम ढूंढ कर वापस अपने घर आ रहे थें तभी रास्ते में मुरसान क्षेत्र के करवन नदी के पास किसी अज्ञात बाहन ने प्रवीण की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
वही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।हादसे की सूचना पर इलाका पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, और घायल को उपचार हेतु एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया,जहां डॉक्टरों ने भी प्रवीण को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए और प्रवीण को मृत देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया।वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

0 Comments