प्राथमिक विद्यालय परिसर की छत टूटकर नीचे गिरी,शिक्षक और बच्चे में मची अफरा तफरी,बड़ा हादसा होने टला।पूर्व जर्जर भवन की हो चुकी है शिकायत।

 

हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक टूटकर नीचे गिरी।स्कूल परिसर की छत के टूटकर गिरने से विद्यालय में मौजूद शिक्षक और स्कूली बच्चों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि उसे समय बच्चे क्लास के बाहर थे,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।स्कूल परिसर की छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।

विद्यालय परिसर की छत टूटकर नीचे गिरी, बाल बाल बचे बच्चे।

मिली जानकारी के अनुसार गांव सोखना स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई,जब स्कूल परिसर के बरामदे की छत की पटिया टूटकर नीचे गिर गई।जिस समय यह हादसा हुआ तब स्कूली बच्चे क्लास के बाहर थे।नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

जर्जर भवन को लेकर पूर्व में हो चुकी है शिकायत।

सोखना प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने पूर्व में ही बेसिक शिक्षा कार्यालय व अधिकारियों को अवगत करा दिया था, कि स्कूल की छत बुरी तरह जर्जर हो चुकी है।लेकिन अधिकारियों द्वारा फिर भी ध्यान नहीं दिया गया।जिसके बाद आज सुबह यह हादसा हो गया।वही सोमवार को सभासद के नेतृत्व में गांव के लोग जिलाधिकारी से मिलकर करेंगे बच्चों की सुरक्षा की अपील और भी बड़ा हादसा ना हो जाए आगे गांव के लोगो को स्कूल भेजने में डर लग रहा है।घटना के बाद सोखना प्राथमिक विद्यालय भय का माहौल बना हुआ है, कौन लेगा छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी कौन समझेगा उनकी शिक्षा का महत्व कब मिलेगी इनको सुरक्षा का भरोसा।

Post a Comment

0 Comments