हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ रोड पर दो दिन पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज गति और लापरवाही से चलाए जा रहे एक दूध से भरे टैंकर ने अलीगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज बस में ज़ोरदार टक्कर मार दी।इस भयानक हादसे में चार लोगों की ज़िंदगी चली गई,जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने लौटाया मृतक परिचालक का कीमती सामान और बैग।
हादसे के बाद अफरातफरी के बीच रोडवेज बस के परिचालक अर्जुन सिंह (मृतक) का बैग मौके से गायब हो गया था। सासनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम हुए बैग को खोज निकाला। बैग में समान एवं नगदी 35,260 रुपए मौजूद थे।पुलिस ने यह सामान एआरएम अलीगढ़ एवं हाथरस की उपस्थिति में, डिपो प्रभारी हाथरस मंगेश कुमार को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है।फिलहाल सासनी पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0 Comments