25 हजार का इनामी पशु चोर आशिफ और उसका साथी सतीश,पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली से घायल,3 पशु चोर गिरफ्तार।


यूपी के हाथरस जिले में मथुरा बरेली हाइवे पर चेकिंग के दौरान पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पशु चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा 25 हज़ार रुपये का इनामिया अभियुक्त आशिफ व अभियुक्त सतीश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस ने घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने कांबिंग के दौरान एक अन्य अभियुक्त इमरान को भी गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है।

इनामी पशु चोरों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़।

सिकन्द्राराऊ पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ₹25000/- रूपये का इनामिया 01 अभियुक्त आसिफ व 01 अभियुक्त सतीश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया  तथा पुलिस टीम द्वारा कांबिंग के दौरान 01 अन्य अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 06 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाईकिल पल्सर आदि बरामद हुए है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

मुठभेड़ के बाद 3 पशु चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ एक शातिर किस्म का अपराधी हैं जो पूर्व में जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध जनपद मेरठ, सहारनपुर, हापुड व हाथरस में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर, हत्या का प्रयास आदि संगीन धाराओं में डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा घायल अभियुक्त सतीश के विरुद्ध भी आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ करते हुये आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments