बाइक सवार दो लोगों को वैगनार कार ने मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा।

 

हाथरस शहर के डाकखाने वाली गली के पास बाइक सवार दो लोगो को वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया। वहीं रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया।युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बाइक सवार दो लोगो कार ने मारी टक्कर एक युवक की मौत।

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के डाकखाने वाली गली के पास आज देर शाम एक तेज रफ्तार मारुति वैगनार कार ने बाइक सवार रशीद और इरशाद को जोरदार टक्कर मार दी।वैगनआर कार की टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।वही सड़क पर लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को पड़ा देख स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।वहीं हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी गई,पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 

पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

हाथरस जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में राशिद पुत्र इब्राहिम उम्र 38 वर्ष निवासी मधुगढ़ी की मौत हो गई,वहीं इरशाद पुत्र कलुआ उम्र 40 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है।वही मारुति वैगनार कार सवार गाड़ी को लेकर फरार हो गया।

रिपोर्ट:आक्रोश वार्ष्णेय।

Post a Comment

0 Comments