झोलाछाप' की दवा खाने से महिला की संदिग्ध मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा,पति ने लगाया आरोप।

 


हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गाँव लुटसान में रविवार की देर शाम 27 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति ने गाँव के एक झोलाछाप डॉक्टर से दवा लेने के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

महिला की दवा खाने के बाद बिगड़ी हालत।

जानकारी के अनुसार, लुटसान निवासी विजय कुशवाहा की पत्नी लक्ष्मी  उम्र 27 को पिछले कुछ दिनों से शरीर में सूजन और घबराहट की शिकायत थी। विजय के मुताबिक, लक्ष्मी ने इसी सिलसिले में गाँव के एक झोलाछाप डॉक्टर से दवा ली थी। दवा खाने के कुछ देर बाद ही लक्ष्मी की तबीयत। घबराए परिजन आनन-फानन में लक्ष्मी को लेकर देर रात जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आरोप को ध्यान में रखते हुए जाँच शुरू कर दी गई है। महिला की मौत का वास्तविक और स्पष्ट कारण केवल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बताया गया है कि मृतका लक्ष्मी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है। उसका पति विजय खेती-बाड़ी का काम करता है। इस घटना से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और गाँव में भी शोक का माहौल है।

Riport BY-himanshu kushwaha।

Post a Comment

0 Comments