घंटों रेंगते रहे वाहन, जाम के चलते यात्री और राहगीर हुए बेहाल; पुलिस ने संभाली कमान

हाथरस जिले के सासनी नगर के मुख्य व्यस्तम इलाके सासनी कोतवाली चौराहे पर आज भीषण जाम लग गया। जाम की स्थिति इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण यातायात पूरी तरह से चरमरा गया और वाहनों के पहिए थम गए।

जाम के झाम से लोग परेशान।

इस दौरान बसों और निजी वाहनों में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी सड़क पार करना दूभर हो गया। जाम में फंसे लोग घंटों तक उमस और गर्मी के बीच गाड़ियों के आगे बढ़ने का इंतजार करते नजर आए।

पुलिस ने संभाली कमान जाम में फंसे वाहनों को निकलवाया।

जाम की सूचना मिलते ही सासनी कोतवाली पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभालने की कोशिश शुरू की। पुलिस कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे वाहनों को निकलवाया गया और यातायात सुचारू करने के प्रयास जारी रहे।

रिपोर्ट बाय-हिमांशु कुशवाहा।

Post a Comment

0 Comments