हाथरस जिले के चावड़ा गेट के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही दादी पोती को रौंदा दिया। कार की टक्कर से महिला और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे को देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।वही हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई और कार चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
दादी पोती को कार ने मारी टक्कर दोनों घायल।
आपको बता दे कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के चावड़ा गेट चौराहे के पास रामचन्द्र स्कूल के पास का है जहां आज 12 वर्षीय पारुल अपनी दादी पिकी उम्र 50 वर्षीय के साथ सड़क पार कर रही थी,तभी सामने आ रही इको कार ने उनको टक्कर मार दी।इस हादसे में दादी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे को देख मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।वृद्ध महिला और किशोरी को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।कार चालक मौके से फरार हो गया।
घायलों को लोगो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
वही लोगो ने हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दे दी।स्थानीय लोगो का कहना है कि कार सवार बहुत तेजी कार चला रहा था।सड़क पार कर रही वृद्ध महिला और किशोरी को टक्कर मार दी।जिससे दोनों घायल हो गई है।कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया है।लेकिन उसकी कार का नम्बर के लिया गया है।
0 Comments