हाथरस जिले में विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने 7 से 8 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।अब पुलिस और एसओजी टीम अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है।पुलिस जलेसर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।जिससे आरोपियों को पहचान की जा सके।पुलिस को अब होंडा सिटी कार की तलाश है,जिसमें सवार हमलावरों ने हिंदूवादी नेता प्रशांत मिश्रा पर जानलेवा हमला किया था।
हिंदूवादी नेता प्रशांत मिश्रा हमलवारों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज।
आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड पर गांव जैनीगढ़ी के पास कल गुरुवार दोपहर को काले रंग की होंडा सिटी कार में सवार नकाबपोश हमलावरों ने हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया था।इस हमले में उनके गंभीर चोट आई थी।स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पुलिस ने आज हिंदूवादी नेता प्रशांत मिश्रा का डॉक्टरी परीक्षण कराया और 7 से 8 अज्ञात हमलवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
BNS की गंभीर धाराओं में 7 से 8 अज्ञात हमलवारों पर मुकदमा दर्ज।
वही हिंदूवादी नेता प्रशांत मिश्रा ने एफआईआर में बताया कि है कि वह कल दोपहर गांव लाड़पुर से वापस लौट रहे थे।तभी गंचौली और जैनीगढ़ी के बीच हनुमान मंदिर के पास काले रंग की होंडा सिटी कार में सवार नकाबपोश हमलावरों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और हमलाकर कर दिया।जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।इस घटना में उनके गंभीर चोटें आई है।पुलिस ने BNS की 6 धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
0 Comments