मृतक सलीम का फाइल फोटो
हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ मार्ग पर गांव गुरसौठी के निकट एक टेंपो चालक का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।टेंपो चालक के शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।पुलिस ने मृतक की पहचान टेढ़ी बगिया आगरा निवासी 45 वर्षीय सलीम पुत्र बाबुद्दीन के रूप में की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
परिजनों का आरोप गोली मारकर की हत्या
परिजनों के अनुसार, आगरा निवासी युवक सलीम टेढ़ी बगिया से सादाबाद के बीच टेंपो चलाता था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी है,और उसके शव को फेक कर बदमाश फरार हो गए है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा जल्द होगा खुलासा
घटना की जानकारी होने पर पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए।पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने निकलकर आई है कि टेंपो चालक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को यहां फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।वही पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
0 Comments