नामजदों ने रास्ते में रोककर युवक को लाठी डंडों से पीटा,घायल युवक पहुंचा थाने पुलिस से की शिकायत।

 हाथरस जिले की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नगला अनि के पास नामजद लोगो ने कुलदीप चौधरी नगला हंसी पर जानलेवा हमलाकर दिया।हमलवारों ने कुलदीप के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट उसे घायल कर दिया।घायल हालत में युवक थाना मुरसान पहुंचा और पुलिस से घटना की शिकायत की है।पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ लिखित रूप से तहरीर दी है।

वही पीड़ित कुलदीप चौधरी का कहना है कि नगला अनी के रहने वाले राहुल और मनीष ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया।इस हमले में उसके गंभीर चोटें आई है।आरोपी उसे चुनावी रंजिश मानते है।घटना के बाद मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments