हाथरस जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित गुड़हाई बाजार में भिक्षा मांगने के विवाद को लेकर कुछ भिक्षुओं के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।वही इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संघर्ष में अशोक गिरी नामक भिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर से काफी खून बहने लगा।वही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।लोगो के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया।
साधुओं में बीच सड़क पर मारपीट।
वही घटना में पीड़ित का आरोप है कि दूसरे भिक्षु कमलेश ने उन पर हमला किया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई, जिसे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। पुलिस के अनुसार, अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वही कुछ लोगो ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को भी दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

0 Comments