तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मारी टक्कर,दोनों युवक हुए घायल।

 


हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के श्री हनुमान जी चौकी के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए हैं और मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सादाबाद के उघई निवासी अभय कुमार अपने मौसेरे भाई आदर्श परमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चन्दपा से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। वे सासनी क्षेत्र में पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली ओवरलोड थी।

पीड़ित अभय कुमार ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ितों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments