हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर कोतवाली सासनी क्षेत्र के अंतर्गत राधिका ढाबा के पास एक रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में रोडवेज बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पीतल नगरी डिपो की एक रोडवेज बस आगरा से सवारियां लेकर अलीगढ़ की ओर जा रही थी। राधिका ढाबा के समीप बस चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी सामने से आ रहे आटा लदे ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में ही फंस गया। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बस में फंसे 57 वर्षीय घायल चालक अशोक कुमार को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत हाईवे एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया और यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया।

0 Comments