गांव की गलियों में पड़े विद्युत तार, विद्युत विभाग हादसे का कर रहा इंतजार,ग्रामीणों का आरोप 1 साल बीत जाने के बाद भी खंभों पर नहीं खींचे गए।

 


हाथरस जिले के मुरसान ब्लाक क्षेत्र के गांव नगला हंसी में विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है।विद्युत विभाग द्वारा बिजली के तार तो खींच दिए गए,लेकिन खंभे खाली नजर आ रहे है  ।विद्युत लाइन के तार जमीन पर पड़े है,जिनके अभी तक विद्युत पोल पर नहीं लगाया गया है।गांव की गलियों में पड़े विद्युत तार लोगो की परेशानी का सबब बने हुए है।

विद्युत विभाग पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप।

वही गांव नगला हंसी के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग इन तारों को जमीन छोड़ दिया है।करीब 1 साल से तार टूटे हुए जमीन पर पड़े है,विद्युत पोल पिछले 6 महीने से ऐसे ही खड़ा है, विद्युत विभाग में शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।तार अभी तक पोल पर नहीं खींचे गए है। ग्रामीणों को इस बड़ा खतरा है।

Post a Comment

0 Comments