कानून व्यवस्था सुदृढ़ करें,साइबर अपराधों पर तुरंत हो कार्रवाई:एसपी हाथरस

हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस लाइंस स्थित माधव प्रेक्षा गृह में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ एक व्यापक अपराध गोष्ठी आयोजित की। एसपी ने शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। गोष्ठी के दौरान सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

साइबर अपराधों और अपराधियों पर फोकस।

एसपी ने सभी थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि साइबर अपराधों की शिकायतों पर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि धोखाधड़ी के मामलों में शिकायतकर्ता को तुरंत साइबर हेल्प लाइन 1930 या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने में मदद की जाए। साथ ही, आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाने को भी कहा गया।

लंबित विवेचनाओं का निस्तारण प्राथमिकता।

एसपी ने थानों पर लंबे समय से लंबित विवेचनाओं के अतिशीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों, पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों की विवेचनाओं को प्रभावी ढंग से और समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। वांछित, फरार और पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।आगामी चुनावों के मद्देनजर, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए थाना क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समिति का पुनर्गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, एसपी ने लुटेरे, गौकशी/गौ तस्करी करने वाले अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा।

थाने पर बैठकर जनसुनवाई करे और सर्दी में पेट्रोलिंग करें।

एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक थाना/कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अच्छा व्यवहार रखने और छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेकर निराकरण करने को कहा ताकि कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो। शीत ऋतु में चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी रोकने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ नियमित रात्रि गश्त (पेट्रोलिंग) करने का निर्देश भी दिया गया।गोष्ठी के अंत में, आईजीआरएस पोर्टल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने और यूपी 112 में चौथा स्थान प्राप्त करने के साथ ही थानों/कार्यालयों में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments