हाथरस जिले में अलीगढ़ मंडल की मंडलायुक्त मंडल संगीता सिंह ने सासनी क्षेत्र के किला तिराहा से नानऊ मार्ग तक हाल ही में नवनिर्मित सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को बारीकी से परखा और संबंधित विभाग के अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
अलीगढ़ मंडलायुक्त ने किया औचिक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सड़क की मोटाई, प्रयुक्त सामग्री और फिनिशिंग का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से सड़क के तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली और स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के किनारों को सही तरीके से व्यवस्थित किया जाए ताकि भविष्य में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो और सड़क लंबे समय तक सुरक्षित रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिले के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनसे मंडलायुक्त ने क्षेत्र में चल रही अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं ताकि आम जनता को इनका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात रहे। मंडलायुक्त के इस औचक निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।



0 Comments