चोरों के हौसले बुलंद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी के पास के सरकारी विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

 


हाथरस जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग NH 93 पर स्थित पुलिस चौकी की निकटता के बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। श्री हनुमान चौकी जी के ठीक पास बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया।

सरकारी विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक विनीता रानी ने इस संबंध में सासनी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर से रसोई का महत्वपूर्ण सामान चुराया है, जिसमें दो गैस सिलेंडर, बच्चों के मिड-डे मील के लिए इस्तेमाल होने वाले चार बड़े भगोने, तथा अन्य रसोई के बर्तन शामिल हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने विद्यालय के सभी तालों की चाबियाँ भी चुरा ली हैं।

पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।

विद्यालय के एकदम निकट पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरी की इस घटना ने स्थानीय निवासियों और विद्यालय प्रबंधन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सासनी पुलिस से इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई करने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की अपील की है। सासनी कोतवाली पुलिस ने प्रधानाध्यापिका की शिकायत दर्ज कर ली है और अज्ञात चोरों की तलाश में जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments