हाथरस जिले की सासनी क्षेत्र के श्री बलवंत सिंह इंटर कॉलेज सलेमपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ कक्षा 7 के एक छात्र को शिक्षक ने महज सीट बदलने पर इस कदर पीटा कि उसका कान का पर्दा फट गया। छात्र की हालत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगला पोपा निवासी प्रिंस ठाकुर (पुत्र कुशल पाल) विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि बोर्ड साफ न दिखने के कारण प्रिंस अपनी सीट छोड़कर दूसरी सीट पर जाकर बैठ गया था। आरोप है कि इसी बात से आगबबूला होकर शिक्षक ने छात्र पर बेरहमी से हाथ छोड़ दिए। पिटाई इतनी भयानक थी कि मासूम प्रिंस वहीं बेहोश हो गया।
परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद जब छात्र प्रिंस बेहोश हो गया, तो स्कूल प्रशासन ने उसे आनन-फानन में पानी डालकर होश में लाया। उसे गुपचुप तरीके से कोई दवा दी गई और स्कूल बस में बैठाकर घर भेज दिया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित करना तक मुनासिब नहीं समझा।
अगले दिन जब प्रिंस सोकर उठा, तो उसने कान में असहनीय दर्द की शिकायत की। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि चोट के कारण छात्र के कान का पर्दा फट चुका है। हालत गंभीर देख उसे तत्काल बागला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।"मेरे बच्चे को पहले भी पीटा गया था, तब हमने चेतावनी देकर छोड़ दिया था। लेकिन इस बार शिक्षक ने सारी हदें पार कर दीं। हमें घटना की जानकारी तक नहीं दी गई।"
घटना से आक्रोशित परिजनों ने संबंधित शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। शिक्षा के मंदिर में ऐसी हिंसा बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर गहरा आघात है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी

0 Comments