आगरा-अलीगढ़ रोड पर भीषण हादसा,अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 4 गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर।

 


हाथरस जिले के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-93 पर सासनी क्षेत्र के चेतना वन के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अलीगढ़ से सादाबाद जा रही एक कार को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

सड़क हादसे में 4 लोग घायल जिला अस्पताल रेफर।

घायलों में नई बस्ती फिरोजाबाद निवासी नौरिन (पुत्र मोहम्मद उबैस), अनस (पुत्र मोहम्मद उबैस), उजमा (पुत्री मोहम्मद उबैस), और तारिक (पुत्र बबलूद्दीन, निवासी सादाबाद) शामिल हैं। यह परिवार अलीगढ़ से सादाबाद जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना पाकर सासनी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिजवाया।

हादसे में सभी घायल फिरोजाबाद के रहने वाले है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नौरिन, अनस और नज़म सहित अन्य घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया।इस मामले में सासनी कोतवाली प्रभारी उपदेश कुमार का कहना है कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments