सासनी K L जैन कॉलेज में युवाओं ने दिखाया दम, सांसद अनूप प्रधान ने विजेताओं को किया सम्मानित

 


सासनी। स्थानीय केएल जैन इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं ने जमकर पसीना बहाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हाथरस सांसद अनूप प्रधान विधायक अंजुला माहौर और एसडीएम नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।प्रतियोगिता के दौरान जूनियर व सीनियर में 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी गति और दमखम का प्रदर्शन किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खेलों से संवरता है बच्चों का भविष्य–सांसद अनूप प्रधान।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अनूप प्रधान ने युवाओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि यह अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार 'खेलो इंडिया' जैसे अभियानों के जरिए ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को खेलों और राष्ट्र निर्माण में लगाएं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक जैन, खंड विकास अधिकारी (BDO) सुरेंद्र सिंह सहित विद्यालय का स्टाफ और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

रिपोर्ट BY– हिमांशु कुशवाहा,सासनी।

Post a Comment

0 Comments