सिकंदराराऊ थाना समाधान दिवस में डीएम अतुल वत्स और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने फरियादियों की सुनीं फरियाद।

हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ  पर जनसमस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर आज शनिवार को जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से थाना सिकंदराराऊ में जनसुनवाई की है।डीएम और एसपी ने समाधान दिवस में आए सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

डीएम और एसपी ने समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें।

इस समाधान दिवस पर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई कुछ शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया।शेष लंबित शिकायतों के संबंध में,दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। यह पहल ज़मीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रशासन और पुलिस की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण।

इस महत्वपूर्ण जनसुनवाई में उपजिलाधिकारी सदर संजय सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक शुभेन्दु गोपाल, क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ जे एस अस्थाना सहित थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments