उधार के रुपयों के लेनदेन में लोहे की रॉड से युवक को जान से मारने के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

हाथरस जिले के गांव टुकसान निवासी मुकेश कुमार पुत्र वेदराम सिंह  थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी गयी थी कि उसके बेटे विवेक के शौर्य पुत्र सुशील के ऊपर 6000 रुपये उधार थे।विवेक अपनी मोटर साइकिल से हाथरस जाने के लिए घर से निकला था,जब वह इगलास अड्डा पत्थरवाली तिराहे पर पहुँचा तो शौर्य उपरोक्त द्वारा उधार के रुपये मांगने की रंजिश मे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वादी के बेटे पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार व लोहे की रोड से हमला कर दिया।पुलिस इस मामले में कार्यवाही करते हुए तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल।

पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियोग में नामजद अभियुक्त शौर्य पुत्रसुशील मंडी समिति से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments