सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां,डस्ट से हो रहा निर्माण कार्य,नलियों पर बनी स्लिप नहीं तोड़ी,स्थानीय लोगो ने की जिलाधिकारी से शिकायत।

हाथरस नगर पालिका के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। ठेकदार द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है,निर्माण विभाग के नियमों में डस्ट का इस्तेमाल किसी भी सरकारी निर्माण कार्य के दौरान नहीं किया जायेगा।लेकिन चौबे वाले महादेव से सोखना तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकदार की लपरवाही साफ नजर आ रही है।

नियमों को ताक पर रख डस्ट से हो रहा नलियों का निर्माण। 

जबकि नलियों का निर्माण बजरफुट में होना चाहिए,लेकिन ठेकदार द्वारा नलियों का निर्माण कार्य डस्ट से कराया जा रहा है,सड़क निर्माण के दौरान नगर पालिका के ठेकेदार और अधिकारियों से मिली भगत करके क्षेत्र के लोगों से नलियों पर बनी स्लिप को नहीं तोड़ा जा रहा है बल्कि पुरानी नलियों पर ही निर्माण किया जा रहा है ऐसा लोगो ने ठेकेदार और नगर पालिका अधिकारियों पर आरोप लगाया है।जिसको लेकर एक लिखित शिकायत स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी के नाम की है।

स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से की लिखित शिकायत।

 स्थानीय लोगो ने नगर पालिका के अधिकारी और ठेकेदार गंभीर आरोप लगाए है,जबकि प्रस्ताव में है दोनों तरफ नई नाली निर्माण करने का कार्य ठेकेदार ने पुरानी नालियों पर ही एक-एक ईट लगाकर का निर्माण कार्य कर दिया है।स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अतुल वत्स से की है

Post a Comment

0 Comments