हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित गांव सोखना के प्राथमिक विद्यालय के भवन की छत दो दिन पूर्व गिर जाने से बच्चों के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया था।जिसको लेकर आज सभासद प्रतिनिधि टेकपाल कुशवाहा क्षेत्र के लोगों के साथ जिलाधिकारी अतुल वत्स से मिले और शिकायती पत्र द्वारा मांग रखी की स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर ACR द्वारा क्लास रूम निर्माण करने की और पूरे प्रकरण की जांच कराई जाने की मांग की है।जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को जांच के दिशा निर्देश दे दिए गए।
जर्जर विद्यालय की शिकायत लेकर ग्रामीणों पहुंचे जिला अधिकारी के पास।
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य द्वारा पूर्व से ही ध्यान नहीं दिया गया। विद्यालय की मरम्मत के नाम पर लीला पोती करती रही है।पूरे विद्यालय भवन के गाटर गल कर चुके हैं,छत पर कोई मरम्मत नहीं कराई गई है।शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। ग्रामीण को अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है, इतनी दूर बच्चों को हम नहीं भेजेंगे।शिक्षा विभाग हमारे बच्चों के लिए गांव में ही व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी से शिकायत के दौरान नीरज सेंगर,राहुल तिवारी, एडवोकेट प्रदीप पौरुष आदि लोग मौजूद रहे।

0 Comments