दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य हेतु प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल का शैक्षणिक विदेश दौरा।

हाथरस जिले के दून पब्लिक स्कूल हाथरस के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल जोकि सीबीएसई के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर भी हैं, एवं  नम्रता अग्रवाल, फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर व हिंदी विभागाध्यक्षा, को सीबीएसई, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय एवं 31वीं राष्ट्रीय सहोदय विद्यालय परिसंघ सम्मेलन (2025–26) में प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। 

दुबई में तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे जेके अग्रवाल।

सम्मेलन का तीन दिवसीय (3 नवंबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक) भव्य आयोजन होटल ग्रैंड हयात, दुबई (यू.ए.ई.) में होने जा रहा है।सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, वैश्विक सहयोग, और भविष्य की शिक्षण-प्रणालियों को सशक्त बनाना है।जिसमें इंडियन हाई स्कूल,दुबई में प्री-कॉन्फ्रेंस संध्या,कॉन्फ्रेंस किट वितरण,समृद्ध भारतीय परंपराओं को प्रदर्शित करने वाला सांस्कृतिक समारोह,रात्रिभोज एवं नेटवर्किंग सत्र, होटल ग्रैंड हयात दुबई में उद्घाटन समारोह, शैक्षणिक सत्र, जो प्रतिभागियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहेगा, अंत में  समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

प्रधानाचार्य का विदेश दौरा स्कूल के गौरव का विषय।

प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल का यह शैक्षणिक विदेश दौरा न केवल विद्यालय के शिक्षण स्तर को सुदृढ़ करेगा,बल्कि शिक्षण-प्रशिक्षण की नई वैश्विक अवधारणाओं को विद्यालय में लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। यह सहभागिता निस्संदेह दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के सुनहरे भविष्य की दिशा में एक प्रेरक एवं ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

Post a Comment

0 Comments