हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड स्थित धमीजा होटल पर खाने के बिल को लेकर जमकर मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान जानकार लाठी डंडे और लात घूंसे चले।अचानक धमीजा होटल पर हुई मारपीट की घटना से अफरा तफरी मची गई।घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में दो लोगो को हिरासत में लिया है।वही होटल संचालक और उसके बेटे का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
खाने के बिल को लेकर होटल पर जानकार मारपीट।
वही घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित धमीजा होटल पर आज शाम कुछ 3 से 4 लोग खाना खाने के लिए आय हुए थे।सभी लोगों ने खाना खाया ओस बिना बिल दिए जाने लगे।इस पर होटल संचालक ने खाने के बिल के रुपए मांग लिए तो कम ज्यादा कर बिल का भुगतान कर दिया,लेकिन देखने के लिए बात कह चले गए।
मारपीट में होटल संचालक और बेटा घायल।
वही कुछ देर बाद 10 से 12 लोग गांव एवरानपुर के दुबारा धमीजा होटल पर आ धमके और होटल संचालक मुकेश धमीजा और उनके पुत्र कुश धमीजा के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी,अचानक हुई मारपीट से होटल पर अफरा तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दो लोगो को हिरासत में ले लिया है।पुलिस घटना की जानकारी कर रही है।



0 Comments