रिटायर्ड फौजी की सड़क हादसे में मौत,तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी थी टक्कर,हादसे में ड्राइवर हुआ घायल,

हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार रिटायर्ड की फौजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

रिटायर्ड फौजी की सड़क हादसे में मौत उनका ड्राइवर घायल।

आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव तूफान के पास का है जहां अलीगढ़ रोड स्थित साकेत कॉलोनी निवासी सुशील कुमार फौज से रिटायर्ड कर्मचारी है।वह अपने ड्राइवर के साथ  फैक्ट्री पर अपनी गाड़ी खड़ी करके वापस लौट रहे थे।तभी सामने तेज रफ्तार एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।इस हादसे में सुशील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।वही हादसे में उनका ड्राइवर संदीप शर्मा पुत्र विनोद शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी विष्णु पूरी गंभीर घायल हो गया है।रिटायर्ड की फौजी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

घायल ड्राइवर ने बताई हादसे की सच्चाई।

वही इस हादसे में घायल ड्राइवर संदीप ने बताया कि वह बाइक पर सवार थे,सामने से बहुत स्पीड से एक कार आ रही थी।कार में 7 से 8 लड़के थे सबने शराब पी रखी थी।जैसे ही हम धातरकला से निकले थे तभी सामने से हमारी बाइक को टक्कर मार दी।गांव टुकसान के पास यह हादसा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments