चुनावी रंजिश और खाद वितरण को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने प्रधान को लाठी डंडों से पीटा,घायल हालत में अस्पताल में भर्ती।

यूपी के हाथरस जिले में सोसाइटी चुनाव को लेकर चल रही रंजिश में एक ग्राम प्रधान के ऊपर कुछ नामजदों ने हमला कर दिया।नामजदों ने प्रधान के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी।प्रधान से हुई मारपीट के दौरान  उसे बचाने आए भाई को भी दबंगों ने जमकर पीटा।इस मारपीट के दौरान दोनों भाइयों के गंभीर चोटें आई।घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने घायल हालत में प्रधान और उसके भाई को उपचार और डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भिजवाया वही घटना की जांच शुरू कर दी।

सोसाइटी में प्रधान को दबंगों ने लाठी जमकर पीटा।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव केशोपुर के प्रधान दीपेंद्र कुमार पुत्र राकेश आज गांव बोनई पर स्थित सोसाइटी पर खाद वितरण को लेकर गांव मोहब्बत पूरा के रहने वाले अनिल,पवन,हर्ष,प्रियांशु से कहासुनी हो गई।विवाद इतना बढ़ गया कि इन लोगों ने प्रधान दीपेंद्र के साथ लाठी डंडों से हमला बोला दिया और मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया।वही प्रधान दीपेंद्र कुमार को बचाने आए प्रधान के भाई गौरव के साथ भी मारपीट कर दी।

प्रधान को बचाने आए भाई के साथ भी मारपीट की गई।

गांव बोनई स्थित सोसाइटी पर खाद वितरण को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ लोगो ने प्रधान और उसके भाई के साथ मारपीट कर दी।इस दौरान किसानों को मिलने वाले खाद का वितरण नहीं हो सका।जरूरतमंद किसान बिना खाद लिए वापस लौट गए।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments