हाथरस शहर के तालाब ओवरब्रिज के ऊपर एक लोडर टेंपो में अचानक आग लगी और लोडर से धुंआ उठने लगा। वही अन्य राहगीरों ने जब इसकी जानकारी लोडर टेंपो चालक को दी तो वह लोडर टेंपो को रोक कर उसमें से कूद गया। चालक ने सूझ बूझ से आग बुझाया लेकिन धुएं ने आसपास धुंध फैला दी।ओवरब्रिज के बीच में खड़े लोडर टेंपो के कारण सड़क पर जाम लग गया।
लोडर टेंपो की बैटरी में लगी आग से मची अफरा तफरी।
आपको बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तालाब ओवरब्रिज पर एक लोडर टेंपो की बैटरी फट गई और उसमें आग लग गई।लोडर टेंपो से धुआं उठाने लगा।अन्य वाहन चालकों ने इसकी जानकारी लोडर टेंपो चालक को दी।लोडर टेंपो चालक गाड़ी बंदकर उससे कूद गया।वही उसने जलती आग को बुझाया और लोडर को सड़क पर ही खड़ा कर दिया।लोडर टेंपो के सड़क पर खड़े होने के कारण ओवरब्रिज पर जाम लग गया।
टेंपो में उठा धुआं तो सड़क पर लगा जाम।
वही लोडर टेंपो चालक ने बताया कि वह गाड़ी में मुरब्बा लेकर जा रहा था।तभी अचानक पीछे से धुआं उठने लगा है।गाड़ी से उतरकर देखा तो गाड़ी की बैटरी जल गई थी।आग नहीं लगी है।वही इस हादसे की सूचना लोगों ने इलाका पुलिस को दे दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सबसे पहले जाम को खुलवाया।


0 Comments