हाथरस शहर के मौहल्ला नाई के नगला में हलवाई काम करने वाले एक शख्स को हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का जोरदार करंट लगा।विद्युत करंट से वह शख्स झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में घायल हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने घायल का उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।
विद्युत करंट की चपेट में आकर हलवाई झुलसकर घायल।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कहरान निवासी मुरारी पुत्र रमेश चंद्र हलवाई गिरी का काम करते हैं आज वह अपने दोस्त के घर मोहल्ला नई का नगला टेलीफोन एक्सचेंज से उसे बुलाने के लिए गए हुए थे। तभी घर के पास से गुजर रही 11000 की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ गई। हाई वोल्टेज लाइन का करंट लगने से वह झुलसकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। घायल हालत में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
घायल को परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल।
हाथरस शहर में कई इलाकों में विद्युत हाई वोल्टेज लाइन के तार मकान के पास से गुजर रहे हैं। इससे पूर्व में भी कई हद से हो चुके हैं। विद्युत विभाग इन हादसों से बेखबर नजर आ रहा है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

0 Comments