हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड पर लेबर कॉलोनी के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला।जहां एक ट्रैक्टर और इको कार की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में इको सवार एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।वही मृतक की पहचान कन्हैया लाल निवासी नगला मियां के रूप में हुई है,घायल की अभी पहचाना नहीं हो सकी है।
लेबर कॉलोनी पर इको कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 1 मौत 1 घायल
आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित लेबर कॉलोनी के पास लक्ष्मी पन्ना मिठाई वालों की दुकान के सामने का है। जहां बाजरे से लदा एक ट्रैक्टर मंडी की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही इको कार से भिड़ंत हो गई।दोनो वाहनों की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए।वही इको कार चालक की मौत हो गई,और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इको सवार बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज धमाके जैसी आवाज लोगो को सुनाई दी।हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,इको कार में सवार दोनों को घायल हालत में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है।पुलिस सूत्रों की माने तो इको कार सवार एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।हादसे में नगला मियां के रहने वाले कन्हैया लाल की मौत हो गई है।घायल की पहचान करने में पुलिस जुटी है।
0 Comments