बाइक टकराने पर विद्युत विभाग के लाइन मैन को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा,घायल लाइन मैन अस्पताल में भर्ती।

 


हाथरस शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास मोटरसाइकिल और स्कूटी की टक्कर के बाद स्कूटी सवार लोगों ने बाइक सवार लाइनमैन को लात घुसो से जमकर पीटा, बीच सड़क पर मारपीट को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मारपीट की इस घटना में बाइक सवार विद्युत लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्कूटी से बाइक टकराई तो लाईन मैन की पिटाई।

स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार लोगों ने बाइक सवार तलत मोहम्मद पुत्र सुलेमान निवासी खंदारी गढ़ी के साथ मारपीट कर दी।इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगो की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वही घायल ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया।

वही घायल तलत मोहम्मद के साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बिजली विभाग में लाइन मैन है और नाई के नगला फिडर पर तैनात है।स्कूटी से इसकी बाइक टकरा गई जिस पर स्कूटी सवार लोगों ने इसके साथ मारपीट कर दी है।हमने पुलिस में शिकायत दी।

Post a Comment

0 Comments