आगरा अलीगढ़ हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा,युवक की हुई दर्दनाक मौत।

 


हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया।इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।वही लोगो ने इस हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दे दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस ने मृतक के पहचान कर उसके परिवार को हादसे की जानकारी दे दी।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

मिली जानकारी सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर चौदह नंबर भट्टे के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी,इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।वही मृतक की युवक की पहचान डेविड शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी गुनगुन कॉलोनी के रूप में हुई है।

पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद मृतक युवक डेविड शर्मा के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए।युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस अब परिजनों को तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही किए जाने के बात कह रही है।

Post a Comment

0 Comments