हाथरस जिले मैं बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया। काले रंग की होंडा सिटी कार और बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।इस हमले में प्रशांत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
कार सवार अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला।
आपको बता देंगे पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड का है जहां विश्व हिंदू महासंघ सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा अपने निजी काम से जा रहे थे तभी काले रंग की होंडा सिटी कार और बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में प्रशांत मिश्रा के गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में उनके शुभचिंतक भी अस्पताल पहुंचे गए।
पुलिस अज्ञात हमलवारों की तलाश में जुटी।
वहीं पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और मामले की छानबीन करते हुए अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई।पुलिस ने घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
0 Comments