हाथरस शहर में नवदुर्गा के अंतर्गत आने वाली अष्टमी को लोगों ने श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जहां भक्तों ने किला स्थित पथवारी माता के मंदिर से मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली माता के मंदिर तक लेट कर दंडोति लगाई यह दंडोति बच्चे बड़े एवं महिलाओं ने भी लगाई कुछ भक्तों ने तो हाथों में दिए लेकर घुटनों के बल चल के माता के मंदिर तक पहुंचे वहीं महिलाएं भी पूरे रास्ते लुढ़कते हुए माता के मंदिर तक पहुंची जहां दंडोति लगा रहे भक्तों के लिए लोगों ने जगह-जगह प्रसादी वितरण का आयोजन किया।
लोगो ने माता के भक्तों के लिए प्रसाद वितरण करी।
किसी ने हलवा चना तो किसी ने पूरी सब्जी भक्तों को वितरित की वहीं दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात सदर कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर दंडोति लगा रहे भक्तों को पानी पिलाया जहां पानी पीने के बाद भक्तों ने कोतवाली प्रभारी का धन्यवाद किया कुछ भक्तों ने तो छोटी बच्चियों को नवदुर्गा का रूप बनाकर लोगों को दर्शन काराए अष्टमी के त्योहार पर भक्तों ने दर्जनों की संख्या में माता की झांकी भी निकाली।
भक्तों ने माता की अद्भुत झांकियां निकाली।
जहां भक्तों ने झांकियों में माता की प्रतिमा लगाकर झांकी को फूल और लाइटों से सजाया और साथ में साउंड का प्रबंध भी किया जहां भक्त माता के मंदिर तक नाचते हुए झांकी के साथ निकले इन झांकियां में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए वही नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए पथवारी मंदिर से लेकर बौहरे वाली माता के मंदिर तक चटाई बिछवाई जिससे लेट लेट का दंडोति लगा रहे भक्तों को एट पत्थर या कोई नुकीली चीज ना चुभ सके अष्टमी की धूम पूरे शहर में दिखाई दी लोगों ने अपनी दुकानों को लाइटों से सजाया जिससे सारा बाजार जगमगा गया
0 Comments