नवरात्र में पूजन करने आए 6 बच्चे विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलसकर हुए घायल,हाइटेंशन लाइन का करंट घर में दौड़ा,


उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में नवरात्र  के पर्व पर एक घर में कन्या भोज के दौरान 6 बच्चे हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलसकर गंभीर घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक बच्चे गंभीर घायल हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया।वही करंट से झुलसकर घायल हुए बच्चों को हालचाल लेने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष की इमर्जेंसी में तैनात डॉक्टर से जमकर नॉक झोंक हो गई।

घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया 

आपको बता दे कि पूरा कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित आदर्श नगर जोगीपुरा का है जहां सुभाष राजपूत के घर में कन्या पूजन और भोज का कार्यक्रम चल रहा था। इस में मोहल्ले के कुछ बच्चे कन्या लंगुरा के रूप में भोज और पूजन में शामिल होने आए हुए थे। बताया जा रहा कि उनके घर से सटी हुई एक हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है, जिससे अचानक घर में करंट उतार आया।इस विद्युत करंट की चपेट में आने से प्रवीण, शिवांगी, हिमांशी, दुर्गेश और वैष्णवी सहित कुल छह बच्चे झुलसकर घायल हो गए। इनमें से कुछ बच्चों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि शेष बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष से तीखी नॉक झोंक।

वही इस हादसे की जानकारी होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी भी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलों का हालचाल जाना।इसी दौरान घायलों के उपचार को लेकर उनकी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से कहा सुनी और तीखी नॉक झोंक हो गई।जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रेफर सेंटर बना रखा है।वही जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जिला अधिकारी राहुल पांडे से इसकी शिकायत कर दी।इमर्जेंसी में हंगामे की सूचना मिलने पर सीएमओ मनजीत सिंह,सीएमएस सूर्य प्रकाश,SDM सदर राजबहादुर,पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।


Post a Comment

0 Comments