हाथरस शहर की वाटर बॉक्स कॉलोनी में आज घर के बाहर 3 बच्चे पटाखा चला रहे थे,तभी पटाखा तेज धमाके के साथ बच्चे के हाथ में पटाखा फट गया।जिससे वह झुलसकर घायल हो गए।परिजन आनन फानन में सभी उपचार के लिए जिलाअस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने पटाखे से झुलसकर घायल हुए बच्चों का उपचार किया।
बच्चों के हाथों में पटाखा फटा हुए घायल।
आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित वॉटर बॉक्स कॉलोनी में गोवर्धन पूजन के दौरान 3 मासूम बच्चे दिव्यांशी और प्रियांशी पुत्री मुकेश व चिराग पुत्र जितेंद्र कुशवाह घर के बाहर पटाखा चला रहे थे,तभी पटाखा तेज धमाके के साथ हाथ में फट गया।जिससे तीनों बच्चे झुलसकर घायल हो गए।घायल हालत में परिजन बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने बच्चों का उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया।
परिजन घायल बच्चों को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल।
घायल न बच्चों के परिजनों का कहना है कि दिवाली पर चले हुए पटाखों को चला रहे थे,पता नहीं कैसे पटाखा फट गया। दिव्यांशी और प्रियांशी दोनों सगी बहने है।जबकि चिरांग हमारे के परिवार के सदस्य है।घर बहार खेलते समय यह घटना हुई है।


0 Comments