₹13 सौ रुपए का खाद ₹19 सौ रुपए में मिला वो भी नकली,किसानों ने खाद की दुकान के बाहर किया धरना प्रदर्शन,कार्यवाही की मांग,पहुंचे अधिकारी।

 

हाथरस जिले में एक तरफ किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है,वही खाद विक्रेता किसानों को नकली खाद वितरण कर रहे है।आज इसकी शिकायत लेकर कुछ किसान एक दुकानदार के पास पहुंचे और दुकानदार पर खाद नकली देने का आरोप लगाया।वही किसानों के समर्थन में किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए।खाद की दुकान पर किसानों के हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर के साथ कृषि अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

नकली खाद को लेकर किसानों का दुकान के बाहर धरना। 

आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित मयंक इंटरप्राइजेज खाद की दुकान पर आज गांव परसारा निवासी सतेंद्र अपने फसल में लगाने के लिए खाद खरीद कर ले गया था।लेकिन खाद के कट्टो में नकली खाद होने की जानकारी जब किसान को हुई तो वह इसकी शिकायत लेकर दुकानदार के पास पहुंचा।दुकानदार ने खाद को वापस लेने से इनकार दिया।जिसके बाद किसान दुकान के बाहर ही धरने पर बैठ गया।पीड़ित किसान के साथ किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ गए और दुकानदार पर कार्यवाही की मांग करने लगे।

किसानों को नकली खाद मिलने की सूचना पर पहुंचे अधिकारी।

वही वही नकली खाद की सूचना पर एसडीएम सदर राजबहादुर और कृषि अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।वही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दुकानदार से बातचीत कर मामले की हकीकत जानी है।अधिकारियों ने किसानों ने बात कर खाद के बारे में जानकारी ली।

किसानों का आरोप 13 सौ रुपए का खाद 19 सौ रुपए नकली मिला

वही किसान का आरोप है कि खाद की समस्या वैसे ही चल रही है सरकारी खाद मिलने में बहुत दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है।IPL कंपनी का खाद ₹1300 का खाद ₹1900 में लेना पड़ रहा है। लेकिन दुकानदार ने यह खाद हमे नकली दे दिया है।इससे तो हमारी फसल खराब हो जाएगी।हमारी मांग है,कि ऐसे नकली खाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और दुकान और गोदाम सील होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments