हाथरस शहर के तालाब चौराहे पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के निकट एक वृद्ध महिला की मालगाड़ी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत के बाद लोगो की भारी भीड़ मौके पर जाम हो गई।इस दौरान मालगाड़ी भी वहां रुक गई।काफी देर तक मालगाड़ी ट्रेक पर खड़ी रही।वही इस हादसे की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।
मालगाड़ी की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत।
आपको बता दे कि हाथरस मथुरा रेल मार्ग पर आज तालाब चौराहे के निकट रेलवे ओवर ब्रिज के पास रेलवे लाइन पार कर रही एक वृद्ध महिला मथुरा की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई।वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।रेलवे ट्रैक पर पड़ी मृत वृद्ध महिला को देख स्थानीय लोगो की भारी भीड़ मौक पर जुट गई।पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी गई।
मृत वृद्ध महिला की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस।
हादसे की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और वृद्ध महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है।वही स्थानीय लोगो का कहना है कि वृद्ध महिला मांगने खाने वाली है।हादसे में महिला का हाथ भी धड़ से अलग हो गया है।
0 Comments