निर्माणधीन जेल में शराब पार्टी के दौरान राजमिस्त्री को चाकू मारकर किया घायल,लहूलुहान हालत में पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल।

 

                        घायल से पूछताछ करती पुलिस

हाथरस में निर्माणधीन जेल में मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों में शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी में एक मजदूर ने राजमिस्त्री पर चाकू से हमला कर दिया।वही किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।सूचना पर मिलने पर डॉयल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस युवक को लहूलुहान हालत में उपचार को लेकर पहुंची जिला अस्पताल जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार देने एक बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

घायल राजमिस्त्री

निर्माणधीन जेल में शराब पार्टी के दौरान मजदूरों में चले चाकू।

आपको बता देंगे पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की गांव बिछिया स्थित निर्माणधीन जेल के पास का है जहां निर्माणधीन जेल पर कार्य कर रहे मजदूरों में शराब पार्टी के दौरान आपस में कहासुनी हो गई।झगड़े एक दौरान एक मजदूर ने राजमिस्त्री ललित पुत्र रमेश निवासी बाबूगढ़ छावनी हापुड़ के ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया।इस हमले में राजमिस्त्री ललित गंभीर रूप से घायल हो गई।पुलिस घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद रेफर कर दिया।

हमले में घायल राजमिस्त्री हायर सेंटर रेफर।

वही झगड़े में चाकू के हमले से घायल राजमिस्त्री ललित का कहना है कि हम लोग जेल का निर्माण करते है।आज शाम को में और मेरे अन्य दो साथी मजदूर शराब पी रहे थे।इसी दौरान मेरे ऊपर चाकू से हमला किया गए।यह लोग मुझसे पहले दुश्मनी मानते है।मुझे मरने के लिए पहले भी कह चुके है।वही पुलिस ने इस घटना से जुड़े एक अन्य व्यक्ति ललित को गिरफ्तार कर लिया है,और पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

0 Comments