उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में श्री दाऊजी महाराज का मेला लगा हुआ है इस मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए काफी झूले लगे हुए है।वही इस मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें एक महिला जोकि साड़ी पहनी हुई है और हवाई झूले पर लगे बॉक्स पर लटकती दिखाई दे रही है।झूला अपनी माध्यम गति से नीचे की और आ रहा है।वही मेले में खड़े लोग शोर मचा कर महिला को बचाने की बात बोल रहे है।इस वीडियो को देश के कई मीडिया संस्थानों ने अपने सोशल साइड पर हाथरस जिले के दाऊजी मेले का बताकर प्रकाशित कर दिया है।जबकि यह वीडियो छत्तीसगढ़ राज्य के भाटापारा का है।
झूले पर लटकी महिला का वीडियो छत्तीसगढ़ के भाटापारा का।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया साइड पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को कोतवाली सदर क्षेत्र में लगे श्री मेला दाऊजी महाराज मेले से जुड़ा होना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साड़ी पहने एक महिला मेले में लगे हाइड हाइवे झूले के एक बॉक्स पर लटकती दिखाई दे रही है।वायरल वीडियो में नीचे खड़े लोग शोर मचा रहे है और झूले पर लटकी महिला को बचाने की बात कर रहे है।वही यह वीडियो अब हाथरस जिले के सभी सोशल मीडिया साइड पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हाथरस पुलिस बोली भ्रामक खबर फैलाने पर कार्यवाही?
मेले में हवाई झूले पर लटकी महिला का का वीडियो वायरल होने पर हाथरस पुलिस ने जनाकारी देते हुए कहा है कि उक्त वीडियो माह अगस्त वर्ष 2025 का छत्तीसगढ़ राज्य के भाटापारा का है । दाऊजी महाराज मेला जनपद हाथरस से उक्त वीडियो से कोई संबंध नहीं है। कृपया तथ्यों को तोड़ मरोड़कर भ्रामक/झूठी खबर प्रसारित न करे अन्यथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
0 Comments