हाथरस में श्री दाऊजी महाराज मेले में अचानक झूला टूटकर नीचे गिरा।मेले में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। मेला देखने आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और अपने पैसे मांगने लगे।इस पर झूला संचालक और लोगो के बीच बहस हो गई।
टूटा हुआ झूला
हाथरस में श्री दाऊजी महाराज मेले में लगा एक झुला अचानक टूटकर गिर गया। झूला टूटने वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। झूला झूल रहे दो बच्चे झूला टूटने के कारण जमीन पर आकर गिर पड़े जिससे वह चोटिल हो गए।गनीमत यह रही कि झूले के नीचे कोई मौजूद नहीं था वरना झूला टूटने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।दाऊजी मेले में झूला झूलने आए लोगों ने झूले के टूटने के बाद जमकर हंगामा शुरू कर दिया।वही जब झूला टूटने के बाद लोगो ने टिकट के पैसे वापस मांगे तो झूले पर तैनात महिला बाउंसर ने लोगो के साथ अभद्रता की है।
महिला बाउंसर
झूले पर मौजूद महिला बाउंसर ने लोगो से अभद्रता की।
मेले में मौजूद लोगों ने जब इस हादसे की वीडियो बनाई तो झूले पर तैनात महिला बाउंसर ने लोगो का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जिसके बाद मेला देखने आए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।श्री दाऊजी मेले में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मेले में झूला टूटने पर लोगो ने जमकर किया हंगामा।
आपको बता दें कि सदर कोतवाली इलाके में लगे श्री दाऊजी महाराज मेले में शनिवार कल देर रात एक हवाई झूला टूट गया।जिस समय झूला टूटकर गिरा।उसमें दो बच्चे झूला झूल रहे थे।गनीमत यह रह कि झूला जब टूटा तब वह नीचे की ओर आ रहा था।जिससे दो बच्चे चोटिल हो गए।अचानक झूले के टूटने से मेला देखने आए लोगों में हड़कंप मच गया।झूला टूटने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।झूला मालिक से लोगो की कहासुनी भी हुई और लोगों ने अपने टिकट के रुपए वापस मांग लिए।गनीमत यह रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
0 Comments