युवक ने बुजुर्ग से मांगी रोटियां तो मिली गालियां,गुस्साए युवक ने बुजुर्ग की बल्लम घोंप कर हत्या कर दी,पुलिस ने घटना किया खुलासा

आरोपी गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में महज रोटी के लिए युवक ने बुजुर्ग की भाला घोंप कर बेरहमी से हत्या कर दी।घटना तब हुई जब बुजुर्ग के खेत में युवक काम कर रहा था। शाम को बुजुर्ग खेत पहुंचा। युवक ने उससे पैसे के बदले खाना खिलाने को कहा। इस पर बुजुर्ग ने चोरी का आरोप लगाकर गाली गलौज कर दी।इस बात से नाराज होकर आरोपी युवक ने बुजुर्ग को खेत में रखे भाले से घोंप कर हत्या कर दी,बुजुर्ग के शव को लहूलुहान हालत में खेत में पड़ा छोड़कर मौके से फरार हो गया।

 बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी युवक किशनपाल गिरफ्तार 

कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव केवल गढ़ी में 12 सितंबर की रात को 75 वर्षीय बुजुर्ग की भाला घोंप कर हत्या कर दी गई।13 सितंबर को बुजुर्ग के शव को पुलिस ने लहूलुहान हालत में को खेत बरामद किया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।उसी दौरान मृतक के भाई अशोक कुमार ने पुलिस से बताया कि उनके खेत की एक युवक किशनपाल कश्यप रखवाली करता था। भाई की मौत के बाद से वह फरार हो गया है। पुलिस ने शक के आधार पर 16 सितंबर को आरोपी किशनपाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब किशनपाल से कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

रोटियों के बदले मिली गालियां तो बुजुर्ग की कर दी हत्या।

आरोपी युवक किशनपाल ने बुजुर्ग की हत्या का खुलासा किया कहा कि वह गांव केवलगढ़ी का ही रहने वाला है।उसने 10वीं तक पढ़ा करी है। मेरे माता-पिता की मौत हो चुकी है। सिर्फ घर में दो भाई हैं।वह गांव के ही रहने वाले डोरी लाल उपाध्याय के खेत की रखवाली करता था। वह मुझे इसके बदले कोई पैसा नहीं देते थे। बस खाने के लिए रोटी देते थे। 12 तारीख को मैं खेत में काम कर रहा था।मैं कुछ देर बाद उनके पास गया और खाना खिलाने की बात कही। मैंने उनसे पूछा- खाना कहां है? इस पर डोरी लाल मुझे डांटने लगे। मेरे ऊपर चोरी का इल्जाम लगाने लगे। मैंने विरोध किया, तो मुझे गाली देने लगे। इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने खेत में रखे भाले से उनकी हत्या कर दी।

एएसपी अशोक कुमार ने घटना का किया खुलासा।

वही बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गांव केवल गढ़ी निवासी आरोपी युवक किशनपाल मृतक बुजुर्ग डोरी लाल के खेत की रखवाली का काम करता था,मृतक बुजुर्ग आरोपी को इसके बदले रुपए नहीं देते थे सिर्फ खाना देते थे,घटना वाली रात को आरोपी ने खाना मांगा तो उसे गालियां दी गई। जिससे उसने गुस्से में बुजुर्ग की बल्लम से हत्या कर दी।

Post a Comment

0 Comments