7 वर्षीय बच्ची की मौत,परिजनों ने निजी अस्पताल पर गलत इलाज का लगाया आरोप

शव को घर ले जाते परिजन

हाथरस जिले के कस्बा मैंडु में स्थित एक निजी अस्पताल की लापरवाही से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई।बच्ची के परिजन आनन फानन में  उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया।बच्ची को मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से बच्ची की मौत,

आपको बता दे कि कस्बा मेंढ़ूं स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में परिजन 7 वर्षीय बीमार बच्ची गुंजन पुत्री पिंटू को लेकर पहुंचे। जहां प्राइवेट अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने गलत उपचार कर दिया,जिसके बाद बच्ची को तबियत बिगड़ गई।परिजन आनन फानन में मासूम बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।बच्ची को मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।परिजन मासूम बच्ची के शव को घर ले गए।

डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप

मासूम बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बच्ची को बुखार आ रहा था,उपचार के लिए उसे मेंढ़ु स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल पंकज में लेकर पहुंचे थे।जहां गलत तरीके से इलाज कर दिया।जिसके उसकी तबीयत बिगड़ी गई।

Post a Comment

0 Comments