टेंपो चालक की हत्या का खुलासा
यूपी के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ हाईवे पर टेंपो चालक की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने टेंपो चालक की हत्या में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।लूट के उद्देश्य से टेंपो चालक की हत्या की गई थी।चाचा भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर टेंपो चालक को मौत के घाट उतार दिया था।पुलिस इस हत्या कांड के खुलासे के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।
टेंपो चालक की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार।
आपको बता दे कि सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शनिवार की रात्रि में एक टेंपो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।टेंपो चालक सलीम निवासी टेढ़ी बगिया आगरा का शव सादाबाद के गांव ग़ुरसौटी के पास पड़ा मिला था और पास में ही उसका टेंपो भी खड़ा हुआ था।पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को अब सुलझा लिया है और इसमें शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिसमें आरोपी जितेंद्र उर्फ नितिन,और उसका चाचा सूरज व अफसर निवासी गांव पौंडरी थाना अवागढ़ जिला एटा को गिरफ्तार किया है।
चाचा भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर की टेंपो चालक की हत्या।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने टेंपो चालक की हत्या का खुलास करते हुए बताया कि नितिन और उसका चाचा सूरज नोएडा में काम करते थे। दोनों की नौकरी छूट जाने के बाद वे अपने गांव वापस लौट आए। पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने सूरज के दोस्त अफसर के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई।
लूट के इरादे की गई टेंपो चालक की हत्या।
वही तीनों आरोपियों ने खंदौली से टेंपो चालक सलीम के साथ टेंपो में सवार हो गए। जिसमें नितिन के पास तमंचा था। रास्ते में तीनों आरोपियों ने टेंपो चालक सलीम के साथ लूटपाट का प्रयास किया। सलीम के विरोध करने पर उन्होंने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करी तो इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
0 Comments