सासनी में प्रशासन का चला हंटर: एसडीएम ने खुद सड़कों पर उतरकर हटवाया अतिक्रमण

सासनी नगर की सड़कों को जाम मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और पुलिस बल ने सासनी के मुख्य मार्गों पर जोरदार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया।

प्रशासन ने चलाया अवैध अतिक्रमण अभियान।

अभियान के दौरान एसडीएम नीरज शर्मा ने स्वयं मौके पर खड़े होकर दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए टीनशेड और तिरपालों को हटवाया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क की पटरियों पर किया गया कोई भी स्थायी या अस्थायी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर काफी दूर तक सामान फैला रखा था, जिसे टीम ने तुरंत अंदर करवाया। इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे दोबारा सड़क पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा भविष्य में जुर्माने के साथ-साथ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।

सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर तहसीलदार रजत कुमार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां व्यापारियों में खलबली रही, वहीं आम जनता ने इसे यातायात सुचारू करने के लिए एक सराहनीय कदम बताया।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments