आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर दौड़ती कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त,बाल-बाल बचे कार सवार

 


हाथरस जिले में सासनी  आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-93 (NH-93) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सासनी निवासी एक व्यक्ति की कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार में सवार सासनी निवासी निक्की लोहारिया, उनकी पत्नी और बच्चों समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए।

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर।

मिली जानकारी के अनुसार, सासनी निवासी निक्की लोहारिया अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किसी काम से अलीगढ़ जा रहे थे। जब उनकी कार गांव समामई के पास NH-93 पर थी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज गति और अज्ञात वाहन ने लापरवाही दिखाते हुए उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जोरदार आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच, किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

कार सवार सभी लोग बाल बाल बचे।

सूचना मिलते ही सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार मय पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले कार में सवार लोगों को सुरक्षित निकाला। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाने के लिए NH-93 की रेस्क्यू वैन को मौके पर बुलाया गया। वैन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को खिंचवाकर सासनी कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया।

पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया, "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सामान्य कराया। यह घटना एक बार फिर हाईवे पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाती है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments